कारोबार
रायपुर, 24 जून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्रों ने कोरोना काल में जहां एक ओर अपनी ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखा। वहीं दूसरी ओर अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा को नया आयाम देते हुए नए प्रोजेक्ट गो ग्रीन कैंपेन- ए ग्लोबल कंसर्न में भाग लेते हुए विद्यालय के दसवीं के छात्र सर्वेश प्रभु ने अन्नोना रेटिक्युलट्टा नामक पौधे से जैविक प्रक्रिया द्वारा एक ऐसा पदार्थ बनाया जो केमिकल पेस्टीसाइड्स की जगह इस्तेमाल किए जाने पर 100 फ़ीसदी प्रभावी है। इसके प्रयोग से फलों एवम् सब्जियों में केमिकल का छिड़काव बंद करके पौधों को जैविक तरीके से कीट पतंगों तथा अन्य जीवों से बचाया जा सकता है।
सर्वेश के इस प्रोजेक्ट को अमेरिका के 42 राज्यों तथा 85 देशों के 2481 प्रतिभागियों के बीच 10 जजों की निर्णायक समिति ने गोल्ड मेडल के लिए चुना है। सर्वेश को इस उपलब्धि के लिए गोल्ड मेडल, प्रमाणपत्र के साथ 20000 डॉलर की स्कॉलरशिप पुरस्कार स्वरूप दी गई। इस स्कॉलरशिप से सर्वेश रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका या यू एस ए की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन कर सकेंगे।
सर्वेश द्वारा इस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से 15 मई 2021 को किया गया था। अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा के आधार पर सर्वेश ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विदित हो कि नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिंकेरिंग लैब के सहयोग से तैयार इस प्रोजेक्ट में विद्यालय के एटीएल प्रभारी अभिषेक चंद्राकर के मार्गदर्शन में सर्वेश ने यह उपलब्धि हासिल की। सर्वेश के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया,महासचिव विजय शाह, प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी तथा शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी उनका यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा।


