कारोबार
दूसरे दिन भी सभी केन्द्रों में भीड़-पारवानी
रायपुर, 24 जून। चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में रविभवन, डूमरतराई, मेडिकल कांपलेक्स, लायन्स क्लब गुरुनानक चौक, स्टेशन रोड में आठ एसोसियेशन -गंज बांसटाल व्यापारी संघ, श्री गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, मिल मशीनरी एवं स्टेशन रोड व्यापारी संघ, रामसागरपारा, रायपुर इले. मर्चेन्ट एसोसियेशन, तेलघानी नाका रोड व्यापारी संघ, जनक बाड़ा में टीकाकरण अभियान को शानदार प्रतिसाद मिला, व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा लिया।
श्री पारवानी ने बताया कि टीकाकरण अभियान को जिस प्रकार प्रतिसाद मिल रहा है उसे देखते हुए रायपुर राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी टीकाकरण प्रारंभ किया गया है, जिससे लगता है कि प्रदेश 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेगा। रविभवन में व्यापारियों के उत्साह को देखते हुए टीकाकरण एक दिन और बढ़ाया गया।


