कारोबार

एनएमडीसी का सर्वोत्तम तिमाही तथा वार्षिक वित्तीय प्रदर्शन
23-Jun-2021 2:48 PM
एनएमडीसी का सर्वोत्तम तिमाही तथा वार्षिक वित्तीय प्रदर्शन

हैदराबाद, 23 जून। एनएमडीसी के अध्य क्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह उत्पारदक एनएमडीसी ने वित्त  वर्ष 2020-21 के दौरान लौह अयस्क का 34.15 मिलियन टन उत्पादन किया तथा 33.25 मिलियन टन बिक्री की। यह वित्त  वर्ष 2019-20 में किए गए 31.49 मिलियन टन उत्पाकदन तथा 31.51 मिलियन टन बिक्री से क्रमश: 8 प्रतिशत तथा 6 प्रतिशत अधिक है। यह उपलब्धि निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण वर्ष में हासिल की गई है। 

श्री देब ने बताया कि एनएमडीसी का कारोबार वित्तश वर्ष 2020-21 में रूपए 15,370 करोड़ रहा जो कि वित्तत वर्ष 2019-20 के रूपए 11699 करोड़ पर 31 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्तर वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कारोबार रूपए 6,848 करोड़ रहा जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के रूपए 3,187 करोड़ था। कंपनी ने चौथी तिमाही तथा वार्षिक कारोबार, दोनों में ही रिकार्ड उपलब्धि हासिल की जो कि स्थापना से अब तक सर्वाधिक है। 

श्री देब ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में कर पूर्व लाभ (पीबीटी) रूपए 8,902 करोड़ रहा जो कि वित्तर वर्ष 2019-20 के रूपए 6122 करोड़ पर 45 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्ता वर्ष 2020-21 के दौरान कर पश्चारत लाभ (पीएटी) रूपए 6,253 करोड़ रहा जो कि वित्ते वर्ष 2019-20 में रूपए 3610 करोड़ पर 73 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 

श्री देब ने बताया कि एनएमडीसी ने वित्त। वर्ष 21 की चौथी तिमाही में रूपए 4,269 करोड़ का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) तथा रूपए 2,838 करोड़ का कर पश्चाथत लाभ (पीएटी) दर्ज किया जो कि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की अवधि पर क्रमश: 188 प्रतिशत तथा 708 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने स्थापना से लेकर अबतक किसी भी तिमाही का सर्वाधिक पीबीटी तथा पीएटी दर्ज किया है।

श्री देब ने बताया कि कंपनी ने चौथी तिमाही के दौरान 12.31 मिलियन टन लौह अयस्कै का उत्पादन किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 9.47 मिलियन टन उत्पापदन पर 30 प्रतिशत की वृद्धि है जबकि लौह अयस्क  की बिक्री 11.09 मिलियन टन हुई जो वित्तल वर्ष 19-20 की चौथी तिमाही के 8.62 एमटी पर 29 प्रतिशत की प्रगति है। यह न केवल चौथी तिमाही बल्कि स्था पना से लेकर अब तक किसी भी तिमाही में उत्पािदन तथा बिक्री के सर्वोत्तम आंकड़े हैं। 


अन्य पोस्ट