कारोबार

चेम्बर-कैट टीकाकरण अभियान, सौ फीसदी लक्ष्य-पारवानी
23-Jun-2021 2:47 PM
चेम्बर-कैट टीकाकरण अभियान, सौ फीसदी लक्ष्य-पारवानी

रायपुर, 23 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स  (छ.ग.चेप्टर) के बैनर तले मंगलवार को मेडिकल कांपलेक्स सहित डूमरतराई थोक बाजार में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।

चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैम्प लगाकर राजधानी रायपुर के व्यापारियों एवं उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों का 100 फीसदी टीकाकरण किया जाना ही हमारा लक्ष्य है। चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि 100 फीसदी टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से ही दोनों ही व्यापारिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला प्रशासन के सहयोग से मेडिकल कांपलेक्स सहित डूमरतराई थोक बाजार में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।

 श्री पारवानी ने बताया कि तीसरी लहर के पहले व्यापारी, उनका परिवार और कर्मचारी व उनका परिवार सुरक्षित रहे। इसी कड़ी में टीकाकरण के पहले चरण में 18 प्लस एवं 45 प्लस वाले व्यापारियों, उनके परिवार और कर्मचारियों व उनके परिवार को आज मेडिकल कांपलेक्स एवं डूमरतराई थोक बाजार में टीका लगाया गया एवं आसपास के रहवासी ठेले खोमचे, पान दुकान वालों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान व्यापारियों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।


अन्य पोस्ट