कारोबार

जीके होण्डा ने धूमधाम से मनाया फादर्स डे, पिता-बच्चों के अटूट बंधन को सम्मान-पारवानी
23-Jun-2021 2:44 PM
जीके होण्डा ने धूमधाम से मनाया फादर्स डे, पिता-बच्चों के अटूट बंधन को सम्मान-पारवानी

रायपुर, 23 जून। दुनियाभर में हर साल जून महीने के तिसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस वर्ष भी विश्व भर में 20 जून को फादर्स डे (पितृ दिवस) मनाया गया। तेलीबांधा में स्थित जीके होण्डा ने माय एफ एम के साथ मिलकर  21 जून को फादर्स डे मजेदार तरीके से सेलिब्रेट किया।  इस कार्यक्रम में 94.3 माय एफएम के आर जे अर्जुन बतौर होस्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीके होण्डा के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले ग्राहकों को मनोरंजक खेल खेलाए गए और साथ ही जीतने वालों को आकर्षक उपहार भी दिया गया। पिता अपने बच्चों का आदर्श और सुपर हीरो होता है। जीके होण्डा का पितृ दिवस के दिन इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य पिता और बच्चें के अटूट बंधन को सम्मानित करना एवं प्रत्येक पिता के लिए इस फादर्स डे को यादगार बनाना था। 

जीके होंडा और माय एफएम ने अपनी इस छोटी सी कोशिश से लोगों को खुशियां बांटी। रोचक खेल और उपहारों के साथ पिता और बच्चों के बीच के रिश्तें को और मजबूती देने व मजेदार गेम के माध्यम से उन्हें फॉदर्स डे के दिन साथ में वक्त बिताने व दिन को यादगार बनाने की यह कोशिश सफल रही। जीके होण्डा की टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लोगों ने बहुत आनंदित महसूस किया साथ ही टीम ने यह भी कहा कि हमारे ग्राहकों के दिन को यादगार और आनंदमय बना कर हमें बहुत खुशी हुई। 


अन्य पोस्ट