कारोबार

जेसीआई द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर
22-Jun-2021 2:43 PM
जेसीआई द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर

रायपुर, 22 जून। जेसीआई रायपुर कैपिटल के जनसंपर्क अधिकारी जेसी शशांक ढाबरे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जेसीआई रायपुर कैपिटल, जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल, और ग्रीन आर्मी के सहयोग से 3 दिवसीय ऑनलाइन योगा कार्यक्रम योगा से होगा का सफल आयोजन 19, 20 एवं 21 जून को किया गया, जिसमें योगा कि ट्रेनिंग पतंजलि योग पीठ से सर्टिफाइड योग शिक्षक कमलेश कुमार शर्मा ने दी। जिसका लाभ जेसीआई के सदस्यों व अन्य लोगो ने परिवार सहित उठाया। व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी जेसीआई संस्था का यह प्रयास लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूकता एवं योगा से होने वाले लाभ से अवगत करवाना था। इस तीन दिवसीय योगा से होगा कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी इंजी. शशांक ढाबरे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्रीन आर्मी के संस्थापक जेसीआई सेनेटर अमिताभ दुबे,वामा कैपिटल कि चैप्टर इंचार्ज रुपाली दुबे, जेसीआई रायपुर कैपिटल के

श्री ढाबरे ने बताया कि प्रेसीडेंट जेसी सीए रोमील जैन,सेक्रेटरी जेसी रवि केडिया, जेसीआई वामा कैपिटल की प्रेसीडेंट जेसी आस्था गुप्ता, सेक्रेटरी सदफ खान, पीडी रश्मि चौधरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 


अन्य पोस्ट