कारोबार

विश्व सिकलसेल दिवस पर सक्षम द्वारा ऑनलाइन परिचर्चा
22-Jun-2021 2:42 PM
विश्व सिकलसेल दिवस पर सक्षम द्वारा ऑनलाइन परिचर्चा

रायपुर, 22 जून। सक्षम के स्थापना दिवस पर प्रांत सचिव अनूप पांडे ने बताया कि विश्व सिकलसेल दिवस तथा सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर सक्षम राष्ट्रीय सामाजिक संगठन, छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा रक्तदान के संबंध में आवश्यक जानकारी विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा, गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया।  

रक्तदान तथा सिकलसेल पर जानकारी देते हुए सिटी ब्लड बैंक रायपुर के प्रभारी डॉ मनोज लांजेवर ने बताया कि रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है ,इसलिए रक्तदान अधिक से अधिक मात्रा में समाज द्वारा होना चाहिए। सिकलसेल ,हीमोफीलिया , थैलेसिमिया, बीमारी से बचाव के लिए विवाह पूर्व कुंडली मिलान के साथ-साथ ब्लड ग्रुप का मिलान तथा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन अवश्य लेना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे अंदर छुपी हुई बीमारी का भी पता चल जाता है।  सक्षम देश का एकमात्र ऐसा स्वयंसेवी संगठन है जो दिव्यांगता के सभी 21 प्रकार से पीडि़त जनों के लिए कार्य करती है। 

डॉ. सुरेंद्र शुक्ला प्रांत अध्यक्ष सक्षम ने बताया कि सक्षम द्वारा दिव्यांगों के सहायतार्थ अनेकों सेवा कार्य कोविड-काल में  संपन्न किए गए। संगठन मंत्र अंजलि चावड़ा वक्ता परिचय डॉ विजय कुमार चौबे आभार प्रदर्शन निर्मल कुमार घोष तथा कल्याण मंत्र संगीता चौबे ने प्रस्तुत किया। रक्तदान पर शंका समाधान में रेखा गुल्ला बिलासपुर लोकनाथ सेन बलौदा बाजार, शेफाली घोष, डॉ. अनिता अग्रवाल बिलासपुर ने भाग लिया। डॉ. मैत्रैयी गज्जर अहमदाबाद रामजी राजवाड़े , लखन जायसवाल, मिथुन मानिकपुरी, डॉ नरेंद्र पांडे ,सुनीता चंदसोरीया रायपुर लता साहू बलोदा बाजार संतोष सोनी दीपक कुमार चांपा अरुण अलकरी, अलका चौहान सुनीता जायसवाल बिलासपुर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। 


अन्य पोस्ट