कारोबार
रायपुर, 22 जून। सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आईआईएम रायपुर में आभासी रूप से मनाया गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय योग फॉर वेलनेस है, जो-शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित लाइव सत्र में आईआईएम के समस्त स्टाफ तथा अन्य कर्मचारी शामिल हुए।
सुबह 6.30 बजे, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी जीवन-शैली की आवश्यकता पर केन्द्रित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के सीधे प्रसारण के साथ शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग, भारतीय ज्ञान परम्परा की एक ऐसी अमूल्य निधि है, जिसे भारत ने पूरी दुनिया के साथ साझा किया है। प्रधानमंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से एक एम योगा ऐप का भी लोकार्पण किया, जो दुनिया भर में उपलब्ध रहेगा ।
उन्होंने कहा कि इससे हमें वन वल्र्ड, वन हेल्थ के आदर्श वाक्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद योगअभ्यास का सत्र हुआ। इसमें आईआईएम रायपुर के समस्त स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री की देखरेख में विभिन्न प्रकार के योगासन किए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वयं के प्रति प्रतिबद्ध होने और आत्म विकास के उच्चतम रूप को प्राप्त करने का संकल्प लिया. इसके पश्चात -शांति पाठ हुआ। यह पूरा योग सत्र सभी प्रतिभागियों को उनकी दैनन्दिन गतिविधियों से तरोताजा करने के साथ ही उत्साहवर्धक भी रहा। वास्तवमें यह योग सत्र आईआईएम रायपुर की पूरी बिरादरी के लिए एक प्रेरक आयोजन रहा । कार्यक्रम के समापन के रूप में छात्र कल्याण विभाग के पदाधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


