कारोबार
रायपुर, 22 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि 21 जून को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग बनाये निरोग एवं स्वस्थ्य काया ही, सम्पूर्ण विकास का मूल माना गया है। कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विश्व योग दिवस में पूरा मैक परिवार निरंतर योग करते रहने का संकल्प लिये। इस योग दिवस में सभी योग को जीवन में अपनाये, ताकि स्वयं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ समाज में भी यह संदेश देते रहें कि सभी योग कर स्वयं को स्वस्थ रखे। आज सभी किसी न किसी प्रकार से शारीरिक एवं मानसिक रूप से बीमारियोंसे जूझ रहे हैं। ऐसे में योग हमारे लिये वरदान के समान है। शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं के निराकरण हेतु, योग सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। शारीरिक स्वस्थता के साथ मानसिक स्वस्थता हेतु, योग आधार है। इस योग दिवस में हम सभी संकल्प लें कि योग को जीवन में अपनाना है, और पूरे विश्व को स्वस्थ बनाना है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि योग और उसके महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई थी। इसके बाद से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। सभी के लिये योग बहुत ही जरूरी है। मैक परिवार के सभी सदस्यों ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलाम-विलोग, भ्रामरी, प्राणायाम जैसे योगासन के साथ इस दिवस का पालन किया। कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन जूम प्लेटफार्म के माध्यम से, योग किया। कोरोन काल ने योग की महत्वता को और भी बढ़ा दिया है। योग भारत की प्राचीन परम्परा का बहुत ही अमूल्य उपहार स्वरूप है।


