कारोबार

सांसद सोनी को रायपुर सराफा एसोसिएशन का आभार
19-Jun-2021 2:36 PM
सांसद सोनी को रायपुर सराफा एसोसिएशन का आभार

रायपुर, 19 जून। रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटडिय़ा ने बताया कि एसो. की मांग को जायज मानते हुए केंद्र सरकार ने 20, 23 एवं 24 कैरेट की मान्यता को मुहर लगाई।  देश के विभिन्य एसोसिएशन के माध्यम से एवं छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन व रायपुर सराफा एसोसिएशन लगातार इसकी मांग करते रहे।  समय-समय परे केंद्रीय मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करते रहे। 

श्री कोटडिय़ा ने बताया कि सांसद सुनील सोनी के माध्यम से यह मांग संसद में रखा गया था। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी श्री सोनी ने इसकी मांग की थी। केन्द्र सरकार ने आखिरकार इसे स्वीकार किया।  छत्तीसगढ़ सराफा  एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन ने श्री सोनी का आभार व्यक्त किया। अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा, पवन अग्रवाल, दीपचंद कोटडिय़ा, सुरेश भंसाली, जितेन्द्र गोलछा, भरत जैन, प्रवीण मालू, निलेश शाह, सौरभ कोठारी और विनय गोलछा उपस्थित हुए। 


अन्य पोस्ट