कारोबार

निशुल्क जैनम कोविड हॉस्पिटल का समापन, लोगों ने सहयोग राशि दे सफल बनाया-जैन
19-Jun-2021 2:34 PM
निशुल्क जैनम कोविड हॉस्पिटल का समापन, लोगों ने सहयोग राशि दे सफल बनाया-जैन

रायपुर, 19 जून। जैनम के महेंद्र धाड़ीवाल एवं अनिल पारख ने बताया कि सकल जैन समाज के सहयोग से कोरोना  की दूसरी लहर के दौरान मात्र 10 दिनों में जैनम मानस भवन के न्यू विंग में शुरू किए गए जैनम कोविड हॉस्पिटल का 4 मरीजों के डिस्चार्ज उपरांत समापन कर दिया गया। कोरोना में आई भारी गिरावट के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि 4 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका शुभारंभ किया था। डेढ़ माह तक चले निशुल्क जैनम कोविड हॉस्पिटल  में लगभग 150 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ जीवन की पुन: शुरुआत की। जैनम कोविड हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा हॉस्पिटल होगा जहां माइल्ड, माड्रेड मरीजों का उपचार डॉ.जसवन्त जैन एवं डॉ. राकेश झा की टीम एवं अनुभवी नर्सिंग स्टाफ ने जबरदस्त उत्साह के साथ मरीजों की सेवा की। 

सकल जैन समाज के सहयोग से संचालित में प्रदेश ही नही उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड के मरीजों ने भी उपचार का लाभ उठाया।  चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम, जनप्रतिनिधियों ने भी भरपूर सहयोग किया। सफलता के लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अनुकरणीय भूमिका रही।  जैन समाज ही नहीं सभी समाजों के लोगों ने तन मन धन से सहयोग कर मानवीय संवेदनाओं के इस कार्य में सफलता को नया अंजाम दिया। 

जैनम कोविड हॉस्पिटल के प्रचार प्रसार प्रभारी अतुल जैन ने बताया कि जन-जन तक जानकरी देने में प्रिन्ट मीडिया जगत, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता।  सुदूरवर्ती इलाकों में भी जैनम कोविड हॉस्पिटल निशुल्क जनसेवार्थ की जानकरी को प्रमुखता से प्रकाशित कर मानवीय संवेदना प्रकट करने में महती भूमिका निभाई है। साथ ही जैनम कोविड हॉस्पिटल के लिए रायपुर के लोगों ने सहयोग राशि देकर इस मानवीय मिशन को सफल बनाने में जबरदस्त भूमिका निभाई है।


अन्य पोस्ट