बिलासपुर

सफाईकर्मी उतरे तो नाले में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप
14-Oct-2025 3:44 PM
 सफाईकर्मी उतरे तो नाले में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 अक्टूबर। शहर के बीचोंबीच स्थित श्रीकांत वर्मा मार्ग के आगे रोटरी चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब सफाई कर रहे नगर निगम कर्मचारियों ने नाले का जाल हटाया और अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला। अचानक मिली लाश को देखकर कर्मचारी घबरा गए और कुछ ही देर में आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे से नाले से तेज बदबू आ रही थी। शिकायत पर जब सफाई के लिए टीम पहुंची और जाल खोला गया, तब यह मामला सामने आया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी। आसपास के इलाकों में लापता व्यक्तियों की शिकायतों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि युवक की पहचान और घटना का राज खुल सके।


अन्य पोस्ट