बिलासपुर

जल संरक्षण, पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण पर मांगा सहयोग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 जुलाई । जिले के नव-निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए एक आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इस दौरान "चाय पर चर्चा" में पंचायतों की भूमिका और विकसित भारत के निर्माण में ग्राम पंचायतों के योगदान पर खुलकर बातें हुईं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर संजय अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि अगर भारत को आगे ले जाना है तो गांवों का विकास सबसे जरूरी है। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने गांवों में जल संरक्षण, वृक्षारोपण, पर्यावरण की रक्षा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर भारत बनाने जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करें।
कलेक्टर ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे बारिश के पानी को सहेजें, भूजल स्तर गिरने से रोकें, ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों को अपनाएं, फसल चक्र बदलें, युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल करें, सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने में सहयोग करें, गांव की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान निकालें तथा प्रयास करे कि सभी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनना होगा और इसके साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा का भी दायित्व उठाना होगा।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत सदस्य गोविंद राम यादव, भारती नीरज माली, अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या, अंबिका विनोद साहू, राधा खिलावन पटेल, निरंजन सिंह पैकरा, अनिता राजेंद्र शुक्ला, स्मृति त्रिलोक श्रीवास, दामोदर कांत, सतकली बावरे और जयकुमारी प्रभु जगत शामिल हुए।