बीजापुर
रेत लेने गए वाहन को नक्सलियों ने जलाया
23-May-2021 9:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 23 मई। यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर चेरकंटी नाला में रेत भर रहे एक वाहन को नक्सलियों ने आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक बीजापुर थाना क्षेत्र के चेरपाल व पदेड़ा के बीच स्थित चेरकंटी नाला से मकान निर्माण के लिए रेत भर कर ले जा रहे एक 709 वाहन को नक्सलियों ने आग लगा दी। घटना के बाद नक्सली वहां से चले गए। बताया गया है कि रविवार दोपहर करीब एक बजे के दरमियान नक्सलियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


