बीजापुर
ब्लाक कांग्रेस की बैठक
11-Feb-2021 8:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 11 फरवरी। गत दिनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम में एक अहम बैठक जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के निर्देशानुसार किया गया। जिला अध्यक्ष लालू राठौर एवं अजय सिंह महासचिव सुखदेव नाग ब्लॉक अध्यक्ष भोपालपटनम रमेश पामभोई नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम जिला पंचायत सदस्य वसंतराव ताटी चांपा सुरेंद्र जनपद अध्यक्ष एम निर्मला पार्षद गोमांस अशोक वल्वा मदनैया सैंड्रा सदानंदम केजी सत्यम शालिकराम नागवंशी एवं कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया चेताल समैया को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का ब्लॉक कांग्रेस भोपालपटनम का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर अध्यक्ष लालू राठौर की अनुशंसा व सहमति से निर्णय लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


