बीजापुर

सचिव ने कहा अगर मांगें नहीं मानी गई तो कर लूंगा आत्मदाह
15-Jan-2021 8:27 PM
 सचिव ने कहा अगर मांगें नहीं मानी गई तो कर लूंगा आत्मदाह

  प्रांतीय अध्यक्ष के नाम दिया पत्र   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बीजापुर, 15 जनवरी। पंचायत सचिव संघ का बेमियादी हड़ताल अब उग्र होता जा रहा हैं। एक सचिव ने जल्द मांगे पूरी नहीं करने पर राजधानी में आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली है। सचिव ने इस बात को लेकर प्रांत अध्यक्ष के नाम पत्र भी लिखा हैं।

बीजापुर जिले के मंगापेटा पंचायत के सचिव बसंत कुमार वाचम ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर आगामी 27 जनवरी को राजधानी में आत्मदाह करने की बात कही है। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव पिछले 20 दिनों से संविलियन की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं। जिले के 155 सचिवों के हड़ताल पर होने से पंचायतों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे में सरकार की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से सचिव संघ का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। इसी के चलते एक सचिव ने आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया है।


अन्य पोस्ट