बीजापुर

रेत पर विधायक मंडावी की सियासत पर गरमाई राजनीति, पूर्व मंत्री गागड़ा ने लगाए गंभीर आरोप
17-Sep-2025 2:47 PM
रेत पर विधायक मंडावी की सियासत पर गरमाई राजनीति, पूर्व मंत्री गागड़ा ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस का हाथ रेत घोटाले में, जनता के साथ विश्वासघात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 सितंबर। जिले में रेत खनन और परिवहन को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी द्वारा रेत माफियाओं पर कार्रवाई की बात कहे जाने के बाद भाजपा ने जोरदार पलटवार करते हुए मंडावी और कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मंगलवार को यहां अटल सदन (भाजपा कार्यालय) में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि बीजापुर की भोली भाली जनता को गुमराह करने का जो खेल कांग्रेस और विधायक मंडावी खेल रहे हैं, वह अब यादा दिन नहीं चलने वाला। रेत का अवैध कारोबार कांग्रेस सरकार और विधायक मंडावी के संरक्षण में ही फल-फूल रहा है।

गागड़ा ने वर्ष 2020 की रेत निविदा प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और तब यह दावा किया गया था कि पंचायतें रेत खनन करेंगी जिससे राजस्व बढ़ेगा, लेकिन हुआ इसका उलट। सरकार ने पूरी प्रक्रिया ठेकेदारों को सौंप दी और इसके पीछे बड़ा खेल हुआ। 2021–22 में जब रेत भंडारण की अनुमति दी गई, तब भी कांग्रेस सरकार ने ही यह अधिकार पंचायतों को देकर ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया, पूर्व मंत्री ने गागड़ा ने विधायक मंडावी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब निविदा प्रक्रिया हो रही थी तब मंडावी कुम्भकर्णी नींद में थे, अब जागे हैं और नैतिकता का दिखावा कर रहे हैं। सचाई यह है कि उन्हीं के संरक्षण में बीजापुर से हज़ारों ट्रकों में अवैध रेत परिवहन पड़ोसी रायों में हुआ है।

डीएमएफ फंड में भ्रष्टाचार की जांच की मांग

गागड़ा ने डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड डीएमएफ में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में विशेष रूप से महिला बाल विकास और जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में डीएमएफ राशि के दुरुपयोग की शिकायतें मिली हैं। भोपालपट्टनम ब्लॉक की सांड्रापल्ली और चेरपल्ली पंचायतों में तालाब निर्माण के नाम पर भुगतान तो हुआ, लेकिन मजदूरों को आज तक मेहनताना नहीं मिला। विधायक इन गांवों में निरीक्षण के नाम पर क्यों नहीं जाते और इन मुद्दों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?

भाजपा ने लगाए वसूली के आरोप

भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि अब कांग्रेस विधायक ठेकेदारों पर दबाव बनाकर वसूली करना चाहते हैं। कांग्रेस का हाथ हमेशा से रेत घोटाले में रहा है और जनता के साथ विश्वासघात किया गया है।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जी. वेंकटेश्वर, जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा और महिला मोर्चा जिला महामंत्री माहेश्वरी झाड़ी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट