बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 सितम्बर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन द्वारा चलाए गए सघन सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए हथियारों, विस्फोटकों और भारी मात्रा में रसद सामग्री का डंप बरामद किया है।
बताया गया है कि यह बरामदगी ग्राम कंचाल के जंगलों में की गई, जहां नक्सलियों ने गड्ढों और पेड़ों की खोल में उक्त सामग्री को छिपा रखा था। आशंका जताई जा रही है कि इन सामानों का इस्तेमाल किसी साजिश को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
बीजीएल लांचर, मजल लोडिंग बंदूक, बीजीएल सेल,बैरल पाइप, बैटरियाँ, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, डायरेक्शनल माइंस, पिठ्ठू बैग, बीजीएल पोच, माओवादी वर्दियाँ, केरिपु पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस बेल्ट, बेडशीट, माओवादी साहित्य, पटाखे व भारी मात्रा में राशन सामग्री बरामद की गई।


