बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 सितंबर। जनपद पंचायत भोपालपट्टनम के ग्राम पंचायत मद्देड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत लाभार्थियों के लिए विशेष उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश देवांगन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सहायक करारोपण अधिकारी, संकाय सदस्य, संकुल समन्वयक एसबीएम , ग्राम सरपंच, पंचगण तथा ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीईओ सुरेश देवांगन ने योजना के अंतर्गत आवास प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें निर्धारित समयावधि में पक्का मकान निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कच्चे और पक्के मकानों के अंतर को स्पष्ट करते हुए बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों को कुल 1.20 लाख की सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। साथ ही 90 दिवस की मनरेगा योजना के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मिस्त्री की कमी को दूर करने हेतु इच्छुक ग्रामीणों से नामांकन लेने की बात कही गई। साथ ही एसएचजी की महिलाओं को च्च्रानी मिस्त्रीज्ज् प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। बड़ा मकान बनवाने की स्थिति में एसएचजी की महिलाओं से ऋण लेकर निर्माण कार्य करने की जानकारी भी साझा की गई।
इसके अतिरिक्त, उपस्थित हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए शौचालय उपयोग को अनिवार्य बताया गया।
केंद्रीय पेंशन योजना वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के हितग्राहियों का जल्द सत्यापन करने हेतु ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया।
मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग मशीन से नियमित छिडक़ाव करवाने तथा आपातकालीन स्वास्थ्य नंबरों को सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश भी अधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने ग्रामीणों से योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने एवं समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने की अपील की।