बीजापुर

मिनकापल्ली जंगल से 83 मवेशी छुड़ाए, सात आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2025 10:53 PM
मिनकापल्ली जंगल से 83 मवेशी छुड़ाए, सात आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम/ बीजापुर, 21 जुलाई। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए जंगल के रास्ते अवैध रूप से मवेशियों को तेलंगाना ले जा रहे सात तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से कुल 83 नग गौवंश मवेशी भी बरामद किए हैं, जिन्हें ग्राम पंचायत मद्देड़ स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेलंगाना राज्य के तस्कर मिनकापल्ली तारलागुड़ा के जंगल रास्ते से गौवंश पशुओं को हांककर एटुनगरम तेलंगाना की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मद्देड़ थाना की टीम ने ग्राम मिनकापल्ली के पास घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरचंच ईसलावत डोडला कोत्तुर, एटुनगरम,  रमेश मुनावत डोडला कोत्तुर, एटुनगरम, भुक्य पंतलु डोडला कोत्तुर, एटुनगरम, भुक्या मानसिंह डोडला कोत्तुर, एटुनगरम, जरपल्ला कमलेश  रेडडीपल्ली, एटुनगरम, दशरथ जरपल्ला डोडला कोत्तुर, एटुनगरम व अजमेरा रमेश रेड्डीपल्ली, तेलंगाना के रूप में हुई है।

 पूछताछ में सभी आरोपी पशु परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष 83 नग मवेशी बरामद किए गए।

थाना मद्देड़ पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में रिमांड पर पेश किया है। वही एसडीएम भोपालपटनम् के आदेश पर सभी बरामद मवेशियों को ग्राम पंचायत मद्देड़ के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है।


अन्य पोस्ट