बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 जुलाई। जिले के उसूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। सीआरपीएफ 196वीं वाहिनी की टीम ने एरिया डॉमिनेशन और डिमाईनिंग ड्यूटी के दौरान दो आईईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कैम्प उसूर से टेकमेटला की ओर रवाना हुई टीम जब कच्चे रास्ते पर पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान सतर्कता दिखाते हुए दो बीयर बॉटल में छुपाए गए 1.5 किलोग्राम के दो आईईडी का पता लगाया गया। यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था।
बम निरोधक दस्ता की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी सावधानी के साथ आईईडी को निष्क्रिय किया।
इस कार्रवाई में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ की बदौलत एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों की साजिश विफल हो गई।