बीजापुर

22 अगस्त को सामूहिक अवकाश की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी एवं अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर राज्य के समस्त विकासखंडों में रैली और धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बीजापुर जि़ले में भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से एसडीएम जागेश्वर कौशल को यह ज्ञापन सौंपा।
फेडरेशन के जि़ला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान और जि़ला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगों में , केंद्र के समान 2 फीसदी महंगाई भत्ता और 2019 से देय एरियर्स की राशि का भुगतान,पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करना, चार स्तरीय पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान लागू करना, वेतन विसंगतियों का समाधान, कैशलेस चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था, अनुकंपा नियुक्ति में 10 फीसदी सीमा समाप्त करना, अर्जित अवकाश का 300 दिवस तक नगदीकरण, पूर्ण पेंशन के लिए स्पष्ट नीति निर्माण, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करना, समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई हैं। इसी क्रम में विकासखंड भोपालपट्टनम में ब्लॉक अध्यक्ष कमल कोर्राम के नेतृत्व में रैली निकालकर रीडर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन की चेतावनी
यदि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो फेडरेशन ने 22 अगस्त को समस्त विकासखंडों में सामूहिक अवकाश लेकर पुन: धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में फेडरेशन के कोषाध्यक्ष लोकेश रेड्डी, सह सचिव रेश्मा गोड्डे, वन कर्मचारी संघ के सोनाधर मांझी, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के शेख फारुख, वाहन चालक संघ से महेश देवांगन, लिपिक संघ के इलमिड़ी संतोष, शिक्षक संघ से संदीप राज पामभोई, सुशीला लांबाडी, पेंशनर संघ से ए. सुधाकर सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।