बीजापुर

बच्चों के लिए 4 दिनी ‘उत्कृष्ट योगा’ क्लास
01-Jun-2025 9:51 PM
बच्चों के लिए 4 दिनी ‘उत्कृष्ट योगा’  क्लास

भोपालपटनम, 1 जून। स्थानीय सांस्कृतिक में गर्मियों की छुट्टियों को सार्थक बनाने और बच्चों में स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोपालपटनम में एक विशेष ‘उत्कृष्ट योगा‘ क्लास का आयोजन किया जा रहा है। यह चार दिवसीय योगा कार्यशाला विशेष रूप से बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उन्हें योगा के मूलभूत सिद्धांतों और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार इस क्लास का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शारीरिक और मानसिक संतुलन विकसित करना एकाग्रता बढ़ाना और उन्हें तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। योगा विशेषज्ञ बलराम पुनेम द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम में खेल-खेल में योगा सिखाया जाएगा, जिससे बच्चे रुचि के साथ इसमें भाग ले सकेंगे।

यह क्लास 1 से 4 जून तक सांस्कृतिक भवन में  आयोजित किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक चलने वाली इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए बच्चों की उम्र 6 वर्ष से 12 वर्ष तक है। यह पहल बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


अन्य पोस्ट