बीजापुर
बीजापुर। आज जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत 14,000 हजार का चालान वसूलते हुए स्पष्ट संदेश दिया गया कि नियमों की अनदेखी अब महंगी पड़ेगी।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना, यातायात के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार साहू एवं यातायात प्रभारी उप पुलिस निरीक्षक केशव ठाकुर के निर्देश में प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।
बीजापुर पुलिस की नागरिकों से अपील
दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनें, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,नशे की हालत में वाहन न चलाएं,बिना ड्राइविंग लाइसेंस या नाबालिग को वाहन न सौंपें, वाहन में अवैध हूटर, एलईडी लाइट या काली फिल्म का उपयोग न करें, ट्रैफिक सिग्नलों एवं संकेतों का पालन करें।


