बीजापुर

पांचवें दिन मुठभेड़ के लिए जा रही फोर्स, आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल
26-Apr-2025 11:12 PM
पांचवें दिन मुठभेड़ के लिए जा रही फोर्स, आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 अप्रैल।  गलगम से कर्रेगुट्टा की पहाड़ी की ओर जा रहे डीआरजी की टीम आईईडी की जद में आ गई। इस घटना में डीआरजी के पैर में चोट आने से वह घायल हो गए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में चल रहे अब तक के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के लिए गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की तरह जा रहे जवान नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आ गए।

इस ब्लास्ट में डीआरजी के एक जवान के पैर में चोट आई है। उसे गलगम सीआरपीएफ कैम्प में लाया गया है। यहां जवान का प्राथमिक उपचार चल रहा है।


अन्य पोस्ट