बीजापुर
मुतवेंडी कैम्प के पास से आईईडी व स्पाइक्स बरामद
07-Nov-2024 1:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 नवंबर। गंगालूर इलाके में एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवानों ने मुतवेंडी कैम्प के पास से आईईडी व स्पाइक्स बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी कैम्प से डीआरजी, कोबरा 202 व सीआरपीएफ 85वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान मुतवेंडी के पास जंगली रास्तों में नक्सलियों द्वारा लगाये गए स्पाइक्स व आईईडी को जवानों ने बरामद कर उसे वहीं सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि टीम अभी भी अभियान पर है। टीम के वापसी के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


