बीजापुर
सागौन चिरान की तस्करी, 2 गाडिय़ां जब्त
06-Aug-2024 10:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 6 अगस्त। तारलागुड़ा फारेस्ट चेक पोस्ट में बेशकीमती सागौन की लकडिय़ों को तस्करी करते दो वाहनों को फारेस्ट विभाग ने पकड़ा है।
रेंजर विनोद तिवारी के मार्गदर्शन में देपला डिप्टी रेंजर लम्बाड़ी अप्पाराव के साथ टीम गठित की गई थी। रात के तकऱीबन 1 बजे दोनों तारलागुड़ा चेक पोस्ट में टाटा सूमो टीएस 05 ईटी 9546 और टाटा पीकप एपी 02 टीबी 3020 सागौन की लकडिय़ों को गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे।
घात लगाए बैठे फारेस्ट के कर्मचारियों को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए। टाटा सूमो से 23 नग चिरान 1.318 घनमीटर टाटा पिकअप से 36 नग चिरान 1.754 घनमीटर लकड़ी पकड़ा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे