बीजापुर
बेलम गुट्टा मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान
22-Jan-2024 9:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 जनवरी। शनिवार को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बेलम नेंड्रा के पास बेलम गुट्टा की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है।
मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली सोनी मडक़ाम, नागी पुनेम ग्राम नेंड्रा व पुरुष नक्सली कोसा कारम डीएकेएमएस अध्यक्ष नेंड्रा थाना बासागुड़ा के रूप में पहचान हुई है।
कोसा कारम डीएकेएमएस अध्यक्ष पर राज्य सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित हैं। उक्त जानकारी पुलिस ने दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे