बीजापुर
15 किलो के डायरेक्सनल पाईप बम को जवानों ने किया निष्क्रिय
21-Aug-2023 10:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंगालूर मार्ग पर किकलेर पहाड़ी के पास मिला विस्फोटक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 अगस्त। गंगालूर मार्ग पर किकलेर पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये डायरेक्सनल पाईप बम बरामद कर जवानों ने उसे निष्क्रिय दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को डीआरजी, सीआरपीएफ 85 बटालियन व बीडीएस की संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पर थी। जिसे दौरान गंगालूर से करीब 4 किलोमीटर पहले किकलेर पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किये गये 15 किलो वजनी डायरेक्सनल पाईप बम को जवानों ने बरामद किया। जिसे बीडीएस की टीम ने वहीं निष्क्रिय कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे