बीजापुर
तिम्मेनार में मारा गया मिलिट्री इंटेलिजेंस कमांडर का सदस्य
20-Dec-2022 9:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 दिसंबर। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तिम्मेनार व पोरोवाड़ा के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की जमावड़े की खबर के बाद एटेपाल कैम्प से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी।
इसी दरमियान मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे तिम्मेनार व पोरोवाड़ा के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया हैं। जिसकी पहचान भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस कमांडर सोनू की टीम के सदस्य रंजू मडक़ाम निवासी तिम्मेनार के रूप में हुई हैं। वही मौके से 1 पिस्टल, जिंदा राउंड 4 नग, विस्फोटक, पि_ू बैग नक्सली साहित्य वर्दी व अन्य सामग्री बरामद की गई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे