बीजापुर
नाले में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत
24-Jul-2022 9:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 जुलाई। यहां से करीब 25 किलोमीटर तोयनार के तेलमपारा नाले में डूबने से एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई।
बीजापुर तहसीलदार डीके ध्रुव ने बताया कि सुबह 8 बजे के दरमियान छह वर्षीय कवेली तेलम निवासी तेलमपारा तोयनार अपनी सहेली के साथ नाले के पास खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़ी।
इसकी खबर उसके पिता राजेन्द्र तेलम को दी गई। इसके बाद बच्ची को ढूंढने काफी मशक्कत के बाद बच्ची नाले में पड़ी मिली, जिसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। तहसीलदार ध्रुव के मुताबिक परिजनों को मुआवजा देने प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे