बीजापुर

दुर्गम किस्टैया का निधन
30-Jun-2022 10:15 PM
दुर्गम किस्टैया का निधन

बीजापुर, 30 जून। दुर्गम किस्टैया (74)का मंगलवार की रात 11 बजे ह्रदयघात से निधन हो गया। वे पत्रकार पवन दुर्गम के पिता थे। वे अपने परिवार के साथ उसूर में निवासरत थे। वे स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके थे।वे सेवानिवृत्त होने के बाद उसूर में खेतीबाड़ी करते थे।बुधवार को उनका उसूर में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट