बीजापुर
पीएम के स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए भाजपा ने की पूजा
07-Jan-2022 9:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 7 जनवरी। पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी पर आए संकट को टालने और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए आज छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर बीजापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल सदन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार की उपस्थिति में महामृत्युंजय पूजन और हवन किया गया।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जी. वेंकट, जिला महामंत्री सत्येंद्र ठाकुर, घासीराम नाग, सेवकराम बूथ, बी.वेंकट, जिलाराम राना, तिरूपति कटला, दयाशंकर पटेल, गोपाल पवार, डोलेश्वर झाड़ी, उर्मिला तोकल, ज्योति हेमला, विजयलक्ष्मी मोरला, माया झाड़ी, फूलचंद गागड़ा, सुरेश परतागिरी, राममूर्ति ककेम, मुन्नालाल ताती, गोलूनाग, हितेश साहनी, सिरोज विश्वकर्मा मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


