बेमेतरा

भूमिपूजन के बाद काम बंद, लोकार्पण के बाद टपकने लगी टंकी
30-Jan-2026 4:27 PM
भूमिपूजन के बाद काम बंद, लोकार्पण   के बाद टपकने लगी टंकी

भूमिपूजन के बाद कार्य शुरू नहीं, लोकार्पण के बाद टंकी से पानी टपकने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 जनवरी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे और पूर्ण किए गए कार्यों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

 पीएचई विभाग द्वारा 28 दिसंबर को नवागढ़ में पुरानी पानी टंकी के पास नवीन पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों कराया गया था। भूमिपूजन के लगभग एक माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार्यस्थल पर कुछ समय के लिए सामग्री रखी गई थी, लेकिन वर्तमान में न तो ठेकेदार मौजूद है और न ही निर्माण कार्य आगे बढ़ा है।

इसी दिन ग्राम लावातरा में नल-जल योजना का लोकार्पण किया गया था। लोकार्पण के बाद पानी टंकी से पानी टपकने की शिकायत सामने आई है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य बाल कुमारी धुर्वे ने कहा कि टंकी से पानी टपकना निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है।

बाल कुमारी धुर्वे ने यह भी कहा कि जिले के कई स्थानों पर पीएचई विभाग के कार्यों को लेकर असंतोष की स्थिति है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ग्राम बहरबोड़ में पानी टंकी के नीचे जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जहां मवेशी बैठते देखे गए हैं। उनके अनुसार, इन परिस्थितियों को देखते हुए निर्माण कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता की जांच आवश्यक है।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि भूमिपूजन के बाद समय पर कार्य शुरू न होना और लोकार्पण के बाद तकनीकी समस्याएं सामने आना, दोनों ही स्थितियां गंभीर हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से इन मामलों की जांच कराने की मांग की है।


अन्य पोस्ट