बेमेतरा

सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी- कल्पना योगेश
09-Dec-2025 4:14 PM
सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी- कल्पना योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 दिसंबर। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी आज एक विशेष निरीक्षण दौरे पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित मावलीभाठा क्रमांक 384 तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोंडगिरी पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने समितियों के कार्यों, धान खरीदी व्यवस्था तथा किसानों को मिल रही सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में किसान बहन-भाई उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने रखीं। सबसे प्रमुख मुद्दा धान खरीदी की प्रतिदिन की लिमिट (क्षमता) बढ़ाने का रहा, जिससे किसान लगातार परेशानियाँ झेल रहे थे।

किसानों की समस्याएं सुनकर तुरंत कल्पना तिवारी ने मौके पर ही संबंधित नोडल अधिकारी से बातचीत की, तत्पश्चात विषय को ऊपरी अधिकारियों तक पहुँचाने हेतु फोन पर चर्चा की। धान खरीदी क्षमता बढ़ाने एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु लेटर एवं ईमेल द्वारा औपचारिक रूप से प्रस्ताव भेजा। और जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने स्पष्ट कहा कि किसान हमारी रीढ़ हैं। भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी। हर किसान को समय पर धान खरीदी, बिजली, पानी और खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 

किसानों ने जताया आभार

गाँव के किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इतने लंबे समय बाद कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं को इतनी गंभीरता से सुन रहा है

और तत्काल कार्रवाई कर रही है।

निरीक्षण के दौरान अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

किसानों के टोकन, तौल व्यवस्था, बोरों की उपलब्धता, कैपेसिटी  बिजली-पानी स्थिति का भी परीक्षण किया गया। समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि धान खरीदी कार्य सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित हो।

किसानों के हित में जिला स्तर पर लगातार निगरानी जारी रहेगी। कल्पना योगेश तिवारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता में किया जाएगा और समितियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अन्य पोस्ट