बेमेतरा

लापरवाही, ग्राम पंचायत गर्रा सचिव निलंबित
09-Dec-2025 4:05 PM
लापरवाही, ग्राम पंचायत गर्रा  सचिव निलंबित

बेमेतरा, 9 दिसंबर। ग्राम पंचायत गर्रा के सचिव नरेश वर्मा को पदस्थ दायित्वों के निर्वहन में लगातार लापरवाही और उदासीनता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जनपद पंचायत साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गर्र के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर 29 अगस्त को निरीक्षण किया गया, जिसमें पंचायत कार्यालय बंद पाया गया। इसके अलावा 29 सितंबर को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं छ.ग. राज्य ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना के तहत अनुमोदित कार्यों की समीक्षा बैठक में भी सचिव अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि निरस्त कार्यों की राशि जमा नहीं करने के संबंध में सचिव को नोटिस जारी किया गया था, जिसका उत्तर आज तक प्रस्तुत नहीं किया गया। आदेशों और निर्देशों की लगातार अवहेलना को गंभीर मानते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के उपनियम 4(1) के तहत सचिव नरेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है। साथ ही, नियमों के अनुसार उन्हें निलंबन भत्ता प्राप्त होगा। उनके स्थान पर लीलूराम पटेल, सचिव ग्राम पंचायत सम्पुरा को ग्राम पंचायत गर्रा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट