बेमेतरा

शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत पर प्रधान पाठक निलंबित
06-Dec-2025 3:44 PM
शराब पीकर स्कूल आने की  शिकायत पर प्रधान पाठक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 दिसंबर। शासकीय प्राथमिक शाला बहुनवागांव में पदस्थ प्रधान पाठक विमल कुमार भाथरे के विरुद्ध कर्तव्य में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता की शिकायत प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है।

संकुल समन्वयक, संकुल केन्द्र बावामोहतरा द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया कि 5 दिसंबर को भाथरे शराब का सेवन कर नशे की हालत में शाला में उपस्थित हुए थे। ग्रामवासियों, शाला के शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा दिए गए बयान में भी यह पुष्टि हुई कि प्रधान पाठक द्वारा अक्सर नशे की अवस्था में शाला आने एवं समय से पूर्व शाला से चले जाने जैसी गंभीर अनियमितताएँ की जा रही थीं।

 जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि शराब सेवन कर शाला परिसर में उपस्थित रहने का एक वीडियो व्हाट्सएप में वायरल हुआ है, जो अत्यंत अनुचित एवं शिक्षक की मर्यादा के विरुद्ध है। साथ ही, शाला आने-जाने का कोई नियत समय पालन न करने की शिकायतें भी मिलीं। प्राप्त तथ्यों एवं जांच प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा श्री विमल कुमार भाथरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा, बच्चों के भविष्य और विद्यालयीन अनुशासन से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट