बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 दिसंबर। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा प्रधानमंत्री ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के अंतर्गत मॉडल सोलर विलेज चयन प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा जिले के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 10 प्रतिभागी ग्रामों—बारगांव, सोढ़, गुधेली, कठिया, टेमरी, मुरता, कुरा, परसबोड, कठौतिया एवं मऊ का चयन किया गया है।
छह माह की प्रतिस्पर्धा अवधि में सबसे अधिक सौर संयंत्र स्थापना वाला ग्राम बनेगा मॉडल सोलर विलेज
प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को 06 माह की अवधि में ग्रामीणों के सहयोग से अधिकतम सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना सुनिश्चित करनी होगी। तकनीकी सहयोग क्रेडा एवं विद्युत विभाग द्वारा लगातार प्रदान किया जा रहा है। छह माह की अवधि में जिस ग्राम में सर्वाधिक सौर संयंत्र स्थापित होंगे, उसे जिले का मॉडल सोलर विलेज विकसित किया जाएगा।
निरंतर चल रहे हैं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में क्रेडा द्वारा सभी 10 चयनित ग्रामों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों को सौर ऊर्जा के लाभ, योजनाओं की प्रक्रिया तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। क्रेडा द्वारा अब तक 9 ग्रामों में 24 सितंबर से 11 नवंबर के मध्य सफलतापूर्वक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किए जा चुके हैं।
बारगांव में शिविर का सफल आयोजन
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 2 दिसंबर को प्रतिभागी ग्राम बारगांव (वि.ख. बेरला) में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम एवं पीएम सूर्य घर योजनांतर्गत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, बारगांव के प्रांगण में किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणजन, पंच-सरपंच सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए तथा क्रेडा एवं विद्युत विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी लेकर पंजीयन एवं स्थापना कार्य के लिए उत्साहपूर्वक आगे आए। जिला प्रशासन एवं क्रेडा का लक्ष्य है कि सभी चयनित ग्राम सौर ऊर्जा अपनाने में एक मॉडल प्रस्तुत करें, जिससे जिले को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम प्राप्त हो सकें।


