बेमेतरा

11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन का ऐलान
02-Dec-2025 4:22 PM
 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन का ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 दिसंबर।  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बेमेतरा में प्रांतीय आह्वान के तत्वावधान में तीन दिवसीय  22 से 24 दिसंबर तक अपनी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

  बैठक में जिला संयोजक ब्लाक संयोजक एवं समस्त संगठन के पदाधिकारियों अपने अपने विचार व्यक्त किए और आंदोलन को सफल बनाने सहमति जताते हुए अपने अपने विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हैं।

बैठक में जी एल खुटियारे, सुरेन्द्र कुमार पटेल, राजेश कुमार यादव, महेश्वर श्रीवास, पवन कुमार वर्मा, राजू शर्मा, प्रेम दास दोहरे, देवी चंद डेहरे, नानकराम साहू, राजेन्द्र वर्मा,  के आर परते, सेउकराम साहू जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट