बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 दिसंबर। पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किए गए मुस्लिम समाज के लिए बनाए गए सामुदायिक भवन का ग्राम सरदा में लोकार्पण किया।
ज्ञात हो कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यकाल में ग्राम सरदा में लाखों रुपए के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से मुस्लिम जमात के लिए स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर मुस्लिम जमात के सभी सदस्यों को सामुदायिक भवन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह समाज का भवन निश्चित ही समाज के विकास के लिए उपयोगी होगा, जहां सब बैठकर समाज के हित में निर्णय ले सकेंगे, कार्य कर पाएंगे।
लोकार्पण के कार्यक्रम में फिरोज अली नजीर अली मोहम्मद खान किस्मत अली गरीब अली इमरान अली पालु साहू सूरत राम साहू ललित विश्वकर्मा मनोज शर्मा चिंता कोसले बलराम साहू चेतन साहू शरद साहू ममता साहू मनीष साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


