बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित बेमेतरा-सिमगा मार्ग के ग्राम ओडिया में रविवार दोपहर एक सडक़ हादसा हो गया। बस से उतरकर सडक़ पार कर रही एक महिला और उसकी दो बेटियों को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, खंडसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम ओडिया में भेडऩी निवासी पुष्पा निर्मलकर अपनी दो बेटियों, 7 वर्षीय सिद्धि निर्मलकर और 13 वर्षीय मुस्कान निर्मलकर के साथ अपने रिश्तेदार के यहां, ग्राम मरजादपुर जा रही थीं। दोपहर में बस से उतरने के बाद सडक़ पार करते समय वे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गईं।
हादसे में सिद्धि निर्मलकर (7 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मां, पुष्पा निर्मलकर (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जबकि बहन मुस्कान निर्मलकर (13 वर्ष) को मामूली चोट आई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बालिका सिद्धि को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल पुष्पा निर्मलकर को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है।
पुलिस ने कार जब्त की
बताया गया है कि कार सवार लोग रायपुर से भोरमदेव जा रहे थे। घटना के बाद खंडसरा चौकी पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने प्रार्थी लोकेश निर्मलकर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।


