बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। जिले में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत हमर पुलिस हमर गांव और हमर पुलिस हमर बजार अभियानों के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
देवरबीजा, पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर और पुलिस चौकी प्रभारी मारो सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने चिन्हांकित स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। साइबर जन जागरूकता रथ के बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, चिटफंड और फर्जी कॉल से होने वाली ठगी के बारे में जागरूक किया गया।
साइबर जागरूकता के साथ ही, पुलिस ने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलाई। सभी उपस्थित लोगों ने जिंदगी को हां, नशे को ना का संकल्प लेते हुए नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। पुलिस स्टाफ ने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को, बल्कि सामाजिक और आर्थिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराधों, मोबाइल से संबंधित अपराधों की रोकथाम, और लैंगिक शोषण से बचाव के कारणों और उपायों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई।


