बेमेतरा

राष्ट्रीय समृद्धि कार्यक्रम के लिए दो व्याख्याता व दो छात्रों का चयन
08-Nov-2025 4:02 PM
राष्ट्रीय समृद्धि कार्यक्रम के लिए दो व्याख्याता व दो छात्रों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 8 नवंबर। राष्ट्रीय स्तर के ‘समृद्धि’ कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका के दो व्याख्याता और दो छात्रों का चयन हुआ है। यह चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।  राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एवं समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वावधान में 28 अक्टूबर को आयोजित राज्य स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम में शासकीय उ.मा.वि. कंडरका की पुष्पा नायक (व्याख्याता जीवविज्ञान) और डॉ. दीपक कुमार साहू (व्याख्याता रसायन शास्त्र) का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन शिक्षकों ने कक्षा 12वीं के अत्यंत महत्वपूर्ण विषय आनुवांशिकी को रंगोली, मिट्टी कला, पेपर कला, दृश्यकला और नाट्यकला जैसे रचनात्मक माध्यमों से प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  इसी विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र भेनू निषाद और हिमांशु निषाद के बनाए राम मंदिर का मॉडल भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। ये दोनों छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनकी इस शानदार उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी, डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, सहायक संचालक एसपी कोशले, जिला मिशन समन्वयक राजकुमार वर्मा सहित जिला शिक्षा कार्यालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अधिकारियों ने सराहा हैं।


अन्य पोस्ट