बेमेतरा

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार व योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर
08-Nov-2025 3:58 PM
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार व योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर

कमजोर संस्थानों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 8 नवंबर। शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा सभा आयोजित की गई।

इस आयोजन का मूल लक्ष्य जिले में शैक्षिक स्तर का उन्नयन सुनिश्चित करना, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का गहन जायजा लेना था। बैठक में अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा की गई और सभी लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए सख्त हिदायत दी गई।

कलेक्टर ने अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्रों को आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से अधिकाधिक पंजीयन कराने का मार्गदर्शन दिया। शिक्षण-व्यवस्था में सुधार, छात्रों की सीखने की क्षमता में वृद्धि और परीक्षा परिणामों को उत्कृष्ट बनाने के उपायों पर विशेष चर्चा की गई। मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) योजना के सुचारु संचालन और परोसे जाने वाले भोजन में पोषक तत्वों के मापदंडों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस महत्वपूर्ण समीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी गेंदराम चतुर्वेदी, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक राजकुमार वर्मा, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य तथा निजी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट