बेमेतरा

सोने-चांदी की दुकानों में भीड़, बाइक की बुकिंग कराई
18-Oct-2025 4:13 PM
सोने-चांदी की दुकानों में भीड़, बाइक की बुकिंग कराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अक्टूबर। धनतेरस के साथ शनिवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। शुभ मुहूर्त में घरों में 13 दीये जलाकर उत्सव की शुरुआत करेंगे। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह भी है। इस बार धनतेरस खास माना जा रहा है। जिला मुख्यालय के बाजारों में दीयों की अच्छी खरीदारी हुई। यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था संभाली।

पं. रजत दुबे ने बताया कि धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदकर उसकी पूजा करें व घर में नई झाड़ू लाने के अलावा आप किसी मंदिर में झाड़ू खरीदकर दान कर सकते हैं। इससे लक्ष्मी माता आप पर प्रसन्न होंगी।

आम दिनों की अपेक्षा बाजार में रही अधिक चहल-पहल

शुक्रवार को आम दिनों की अपेक्षा बाजार में खासी चहल-पहल देखने को मिली। मिट्टी के दीये, ग्वालिन की प्रतिमा, रेडिमेड कपड़ों की ग्राहकी ने जोर पकड़ लिया है। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित ऑटोमोबाइल का कारोबार चमकने की उम्मीद है। इधर, ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने दुकानदारों एवं कंपनियों ने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम लांच की है। निर्धारित खरीदी पर चांदी का सिक्का फ्री, डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कूपन, लक्की ड्रा सहित एक पर एक फ्री जैसे ऑफर भी रखे गए हैं।

बाजार में सोने-चांदी के साथ बर्तनों की चमक

धनतेरस को देखते हुए बाजारों मेें रौनक है। सोने-चांदी के जेवरातों, बर्तन दुकानों के साथ रंग-बिरंगी रौशनी के बीच बाजार चमकने लगा है। ज्चेलरी दुकान संचालक संजय भूतड़ा ने बताया कि इस बार नये व पुराने दोनों तरह के ग्राहको के पंसद के अनुसार जेवर उपलब्ध है। शगुन के तौर पर सही लोग सोने-चांदी की खरीदी अवश्य करते हैं। खरीदी को बढ़ावा देने कुछ व्यापारियों ने आकर्षक स्कीम भी लांच की है।

बाजारों में भीड़ बढ़ी

शहर के पालिका बाजार, कवर्धा रोड, सदर रोड, पुराना बस स्टैंड, नयापारा, रेस्ट हाउस चौक, रायपुर रोड, शीतला मंदिर रोड, कवर्धा रोड, कोबिया, सिंघौरी, गांधी चौक व नवीन बाजार ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। धनतेरस पर अधिक भीड़ रहेगी, इसलिए वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित तरीके से करने स्टॉपर लगाए गए हैं।

 

रेडीमेड कपड़े व बही-खाता की दुकानों में भीड़

पुस्तक दुकान संचालक गिरीष मिश्रा ने बताया खाता बही की खरीदी धनतेरस के दिन अधिक करते है। कपड़ा दुकानदार राज सिन्हा ने बताया कि धनतेरस के एक दिन पहले रेडिमेड कपड़ा दुकानों में उठाव देखा गया। इस बार आज से ब्रिक्री में बाजार का असर दिखाई दिया है। धनतेरस पर और अच्छा होने की उमीद है।

वाहनों की खरीदी पर भी ऑफर

लोगों ने वाहनों की पहले ही बुकिंग करा ली है। धनतेरस पर शुभमुहूर्त में लोग वाहन लेने का मन बना रहे हैं। कंपनियां डिस्काउंट एवं एक्सचेंज सहित आकर्षक छूट दे रही हैं।


अन्य पोस्ट