बेमेतरा

कस्तूरबा विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान
14-Oct-2025 4:25 PM
कस्तूरबा विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान

 बेमेतरा, 14 अक्टूबर। कस्तूरबा विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की नवाचारी शिक्षिकाओं भारती धृतलहरे, ममता गुरूपंच, राजकिरण मिश्रा, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी परगनिया, सहित जिले की शिक्षिका शिखा चौबे शासकीय प्राथमिक शाला (डूंडा,) राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षिका सुनीता राजपूत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली, शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा की नवाचारी शिक्षिका और लेखिका वर्षा जैन व जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रधान पाठक का पुरस्कार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी के गायत्री जोगी को स्व. कामरेड नरेंद्र सिंह की स्मृति में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव समान 2025 से सम्मानित किया गया । इन सभी शिक्षकाओं को विद्यालय में किया गए उनके उत्कृष्ट कार्यो के फलस्वरुप यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। समस्त शिक्षिकाएं नवाचारी गतिविधियों से अध्यापन कराती हैं।


अन्य पोस्ट