बेमेतरा

किसानों को सूची में फसल का नाम, रकबा या खसरा विवरण में कोई त्रुटि लगे तो 14 तक करें आवेदन
13-Oct-2025 6:15 PM
किसानों को सूची में फसल का नाम, रकबा या खसरा विवरण में कोई त्रुटि लगे तो 14 तक करें आवेदन

बेमेतरा, 13 अक्टूबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी 425 ग्राम पंचायतों में खरीफ वर्ष 2025-26 की गिरदावरी और डिजिटल क्राप सर्वे प्रकाशन का कार्य किया जा रहा है। जिले के 678 ग्रामों में कार्य किया गया, जबकि 30 ग्रामों में मैन्युअल गिरदावरी की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में गिरदावरी और डीसीएस सूचियों का प्रकाशन किया जा रहा है तथा ग्राम सभाओं में इन सूचियों का पठन भी कराया जा रहा है, ताकि किसान अपनी फसल संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही किसानों की जानकारी के लिए अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

खरीफ वर्ष 2025-26 की मैन्युअल गिरदावरी व डीसीएस कर फसलों को ऑनलाइन भुईया पोर्टल में इन्द्राज किया गया। इस सूची की एक प्रति ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की गई है, जिसे किसानगण देख सकते हैं। किसान अपने मोबाइल से सीजी भूईया सर्च कर भी अपनी फसलों का विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि किसी किसान को सूची में फसल का नाम, रकबा या खसरा विवरण में कोई त्रुटि प्रतीत होती है, तो वे 14 अक्टूबर तक संबंधित पटवारी कार्यालय या तहसील कार्यालय में आवश्यक सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह भी अवगत कराया जाता है कि प्रकाशित सूची में धान फसल को छोडक़र अन्य फसलों या पड़त भूमि दर्ज खसरा नंबरों का विवरण ही दर्शाया गया है। अर्थात सूची में जो खसरा नंबर नहीं दर्शाए गए हैं, उनमें धान फसल पहले से दर्ज है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे प्रकाशित गिरदावरी सूचियों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें और यदि कोई त्रुटि दिखाई दे तो समयसीमा के भीतर सुधार के लिए आवेदन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृषक उन्नति योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने व सभी किसानों के खाते को एक ही पोर्टल पर एग्रिस्टेक पोर्टल पर पंजीयन तथा डीसीएस कार्यो में पारदर्शिता किसानों को आगामी समर्थन मूल्य खरीदी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

 


अन्य पोस्ट