बेमेतरा
बेमेतरा, 11 अक्टूबर। जिला अस्पताल में बीती रात सुरक्षा गार्ड ने कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरक्षा गार्ड आंनद वर्मा पिता शेरसिंह वर्मा ग्राम मुरपार का निवासी था। शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में प्राइवेट कंपनी के सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत आनंद वर्मा 21 साल ने अस्पताल के अंदर सिकलसेल काउसलिंग कक्ष के सिलिंग पंखा पर फांसी का फंदा बांध कर आत्महत्या कर ली। गार्ड के फांसी लगाने की जानकारी लोग जब कक्ष के पास पहुंचे तब पता चला। युवक द्वारा उठाए गए कदम के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही। बताया गया कि अस्पताल में सुरक्षा के लिए निजी संस्था से अनुबंध कर गार्ड तैनात किया गया है। जिसमेे आनंद वर्मा बिते 3 साल से काम करता था। बिती रात शिफ्ट में काम करने के लिए पहुंचा था । पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए मरच्युरी रवाना किया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरा में कैद जिला अस्पताल में लगे सीसी टीवी कैमरा सर्च किया गया जिसमें मृतक युवक देर रात कक्ष के अंदर बैठने वाला चेयर व अन्य समान ले जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है। मृतक किसान परिवार से है दो भाई में बड़ा भाई था।
जवान युवक की मौत के बाद परिवार शोक में डुबा हुआ है।


