बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अक्टूबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी बालिकाओं का ग़ुलाल लगाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। शिक्षक अवधराम वर्मा ने इस दिवस के इतिहास को बताते हुए कहा कि इसे सर्वप्रथम 11अक्टूबर 2012 से प्रारम्भ किया गया। शिक्षिका कनकलता सरसुधे ने बताया कि आज बालिकाएं सभी क्षेत्रों में आगे हैं तथा हर जगह अपना परचम लहराया है। इस दिवस का उद्देश्य लड़कियों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डालना तथा उनके अधिकारों और सशक्तिकरण की वकालत करना है। यह सुनिश्चित करना है कि लड़कियों को सफल होने के लिए आवश्यक समर्थन और अवसर मिलें।
नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने सभी बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, पोषण, बालविवाह, कानूनी अधिकार, चिकित्सा अधिकार आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इन सभी क्षेत्रों के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। शाला प्रवेश से लेकर अभी तक सौ प्रतिशत उपस्थिति वाले ग्यारह बच्चों को भी सामने बुलाकर सम्मान किया गया।


