बेमेतरा
एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अक्टूबर। एकेडमिक वल्र्ड स्कूल, बेमेतरा में आयोजित यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी विचारशील बहस और तर्कपूर्ण चर्चा से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रसार, नेतृत्व कौशल का विकास और जिमेदार नागरिकता की भावना का संचार करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजमोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत राजोरिया, प्राचार्य गिरीश कुमार, उप- प्राचार्य डॉ. शिव कुमार तिवारी, शैक्षणिक समन्वयक नीता रायचा, सहायक उप-प्रधानाचार्या गायत्री कसेरा तथा हेडमिस्ट्रेस स्मृति शाही भी उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलमय वातावरण में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि, युवा पीढ़ी ही किसी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होती है। जब हमारे विद्यार्थी संसद जैसी गंभीर प्रक्रिया को समझते हैं और उसमें सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, तो यह न केवल उनकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि उनमें देशभक्ति, जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना भी जाग्रत करता है।
लोकतांत्रिक मूल्यों की गहरी समझ विकसित करने का सशक्त माध्यम
विद्यालय संचालिका भावना बोहरा ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्म अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों कि गहरी समझ विकसित करने का सशक्त माध्यम है। आज के बच्चों ने जिस परिपक्वता के साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, वह हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है।
इस मंच ने उन्हें यह सिखाया कि विचारों में विविधता लोकतंत्र की शक्ति है, कमजोरी नहीं। हमें गर्व है कि एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल ऐसे नागरिक तैयार कर रहा है।


